Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोलकाता LIVE -CBI ने रुजिरा से पूछताछ के लिए सवालों की बनाई लंबी लिस्ट , सोना तस्करी केस को भी खोला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोलकाता LIVE -CBI ने रुजिरा से पूछताछ के लिए सवालों की बनाई लंबी लिस्ट , सोना तस्करी केस को भी खोला

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में अब जांच की आंच सीएम ममता बनर्जी के परिवार के लोगों पर भी आ गई है । इसी क्रम में मंगलवार को सीबीआई की टीम उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंची है । इस मामले में रुजिरा और उसकी बहन मेनका गंभीर को जांच के दायरे में लिया गया है , जिनकी कंपनियों के खातों की जांच के साथ ही उनसे सवाल जवाबों की सूची तैयार कर ली गई है । हालांकि ममता बनर्जी ने सीबीआई टीम के अभिषेक - रुजिरा के घर आने से पहले उनके मुलाकात करके परिवार के साथ खड़े होने के संकेत दिए हैं , लेकिन सीबीआई ने अब रुजिरा से लंबी पूछताछ की तैयारी कर ली है । इसी क्रम में गत दिवस सीबीआई टीम ने रुजिरा की बहन मेनका से भी पूछताछ की थी। विदित हो कि अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम कल ही कोलकाता स्थित घर पहुंची। हालांकि जांच टीम को घर के बाहर की कुछ देर इंतजार करवाया गया । इसके बाद आज रुजिरा से पूछताछ करने की बात सीबीआई की ओर से कही गई थी । इससे पहले सीबीआई की एक टीम रविवार को अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची थी । इस दौरान सीबीआई टीम ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा से कोयला तस्करी मामले में पूछताछ का समन दिया था । टीम ने उनसे कोयला चोरी मामले की जांच में शामिल होने को कहा है। साथ ही यह नोटिस रुजिरा की बहन (अभिषेक की साली) मेनका गंभीर को भी सीबीआई ने नोटिस दिया था।

लेकिन आखिर क्या है यह कोयला तस्करी मामला , जिसे लेकर एक बार फिर से सीबीआई की टीम सक्रिय हो गई है । असल में सीबीआई ने कोयला घोटाले के मामले में नवंबर 2020 में पहली एफआईआर दर्ज की थी। बीते एक हफ्ते के दौरान सीबीआई ने कोयला मामले की जांच तेज की है। शुक्रवार को ही एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 जगहों पर छापेमारी की। कुछ महीने पहले सीबीआई ने इस मामले में बंगाल, झारखंड, बिहार और यूपी में एक ही दिन में 45 ठिकानों पर छापेमारी की थी। कोयला चोरी का मास्टरमाइंड अनूप मांझी उर्फ लाला अभी फरार है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी पहले ही जारी किया जा चुका है।इतना ही नही सीबीआई ने लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के जनरल मैनेजर अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सिक्योरिटी इंचार्ज तन्मय दास, कुनुस्तोरिया के रीजनल सिक्योरिटी इंस्पेक्टर धनंजय राय और काजोर इलाके के सुरक्षा प्रभारी और एसएसआई देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ नवंबर में एफआईआर दर्ज की थी। काजोर और कुनुस्तोरिया इलाकों में ईसीएल की लीज पर ली गई खदानों से अवैध खनन और कोयले की चोरी का आरोप है।

इतना ही नहीं रुजिरा और उनके पिता की फर्म के वित्तीय लेनदेन में भी गड़बड़ के आरोप लगे हैं । इसी को लेकर सीबीआई अब इन लोगों से पूछताछ कर रही है । वहीं रुजिया के दूसरे मामलों को भी सीबीआई ने खोल दिया है । इसमें 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले 15 मार्च को रुजिरा को कोलकाता एयरपोर्ट पर दो किलो सोने के साथ दबोचा गया था । उनके ऊपर आरोप लगे थे कि वह बैंकाक से अवैध तरीके से सोना लाई हैं।


इतना ही नहीं आरोप है कि कस्टम अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोका तो उनके समर्थन में पुलिसवालों ने उल्टा कस्टम के अफसरों को धमकाया था। ऐसे में कस्टम ने रुजिरा के खिलाफ समन जारी किया था , जिसे खारिज करवाने के लिए उन्हाहोंने ई कोर्ट में अपील की थी। उनके ऊपर अभी सोना तस्करी का केस चल रहा है। अभिषेक इसी दौरान रुजिरा के बचाव में आए थे और उन्हें राजनीतिक विरोधियों का सामना करना पड़ा था।

इस पूरे घटनाक्रम पर ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा था - सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर नोटिस दिया है। हमें कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि अगर उन्हें लगता है कि इस तरह के षडयंत्र से वे हमें डरा लेंगे तो यह उनकी भूल है। हम उन लोगों में से नहीं हैं जो डरकर पीछे हट जाएं। 

Todays Beets: